#RepublicDay #Rajpath #HaryanaTableau #SportsTheme
देश में 73वां Republic Day मनाया जा रहा है। इस मौके पर Rajpath पर भव्य Prade और कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कई राज्यों के साथ Haryana की Tableau भी दिखाई दी। Haryana ने देश को कई शानदार खिलाड़ी दिए है। खेल में नंबर वन माने जाने वाले हरिय़ाणा ने राजपथ पर इसकी झलक दिखाई। बता दें कि 'खेल में नंबर वन' थीम के साथ गणतंत्र दिवस परेड में हरियाणा की झांकी ने भाग लिया।